प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर शनिवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत की किताब ‘हेवन इन हेल’ के विमोचन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना हो तो मैं नर्क को प्राथमिकता दूंगा, पाकिस्तान कभी नहीं जाऊंगा।
पाकिस्तान पर कड़े शब्द
जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें ट्विटर और व्हाट्सएप पर दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं। कुछ लोग उन्हें काफिर कहते हैं, तो कुछ जिहादी। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट्स पर भी अक्सर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। लेकिन अगर मुझे पाकिस्तान या नर्क में से एक को चुनना पड़े, तो मैं नर्क जाना पसंद करूंगा।
सुरक्षा के मुद्दे पर बोले अख्तर
जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें चार बार सुरक्षा मिली है, जिसमें से तीन बार सुरक्षा की वजह मुल्ले थे। उन्होंने कहा कि इस सुरक्षा के बारे में उन्हें खुद भी जानकारी नहीं थी।
संजय राउत की तारीफ
जावेद अख्तर ने संजय राउत की तारीफ करते हुए कहा कि राउत टी-20 के खिलाड़ी हैं, जो क्रीज से बाहर निकलकर चौके-छक्के मारते हैं। उन्होंने कहा कि राउत को इस बात की परवाह नहीं कि वे विकेट के पीछे आउट होंगे या नहीं।
लोकतंत्र और विचारों की स्वतंत्रता
अख्तर ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिए। जो अच्छा लगे, उसे कहना चाहिए और जो बुरा लगे, उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस सिद्धांत को मानते हैं और हमेशा सही बात कहने की कोशिश करते हैं।
विचारों की स्वतंत्रता पर जोर
अख्तर ने कहा कि जीवन की भागदौड़ में सोचने का समय नहीं मिलता, लेकिन जब सरकार लोगों को जेल में डालती है तो सोचने का वक्त मिल जाता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि नेताओं और आम जनता को जेल में डालने की बजाय उन्हें अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहने देना चाहिए, ताकि वे किताबें न लिखें जो क्रांति मचाएं।
किताबों की शक्ति
अख्तर ने संजय राउत की किताब की तारीफ करते हुए कहा कि यह किताब विचारों को झकझोरने का काम करेगी। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि राउत को फिर से जेल जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही एक बेहतरीन किताब लिख दी है।