‘सरपंच मामले में मुंडे के खिलाफ सबूत मिले तो उनसे इस्तीफा ले लेंगे’: चंद्रकांत पाटिल

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या मामले में राकांपा नेता धनंजय मुंडे को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक निर्णय लिया है। इस मामले में अगर धनंजय मुंडे के खिलाफ कोई सबूत मिला तो मुख्यमंत्री उनसे पद छोड़ने के लिए कहेंगे। उनके मंत्रीमंडल के सहयोगी और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सांगली में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले की व्यापक जांच हो रही है।

मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को सरपंच की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीड जिले के परली से राकांपा विधायक धनंजय मुंडे, वाल्मिक कराड के साथ संबंधों को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों और विपक्ष के निशाने पर हैं। 

भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच चल रही है। प्रत्येक मुद्दा अलग है। सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निर्णय लेने में पूरी तरह से सक्षम है। उनकी माने तो आरोपों में दम है। वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे और मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कहेंगे। उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र सरकार पहले ही सरपंच हत्याकांड के आरोपियों की संपत्ति जब्त कर चुकी है। कड़े आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच जारी है।”

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और इसके लिए एक विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है। वाल्मिक कराड और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लागू करने जौसे कदम उठाए जा रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला 
महाराष्ट्र में बीड के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई, क्योंकि वे बीड जिले में एक पवनचक्की परियोजना का संचालन करने वाली एक ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here