इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर, महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलने का निर्णय लिया है। मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। अब इस कस्बे को ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा।

यह फैसला हिंदू संगठनों की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग के बाद लिया गया है। शिव प्रतिष्ठान नामक संगठन ने हाल ही में सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर का नाम बदलने की अपील की थी। संगठन के प्रमुख संभाजी भिड़े के समर्थकों ने यह भी स्पष्ट किया था कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, वे संघर्ष जारी रखेंगे।

स्थानीय शिवसेना नेता के अनुसार, इस्लामपुर का नाम बदलने की मांग कोई नई नहीं है, बल्कि यह मुद्दा वर्ष 1986 से उठता आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here