सीएम पद को लेकर क्या बोले फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर कहा कि कोई विवाद नहीं है. अमित शाह ने पहले ही कहा था सीएम चुनाव के बाद तय होगा. वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे.
फडणवीस ने क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी साधु संतों का आशीर्वाद मिला. एकनाथ शिंदे, अजित पवार समेत सभी छोटी पार्टियों की एकजुटता की जीत है. अमित शाह, राजनाथ, नड्डा, भूपेन्द्र यादव, गडकरी, पीयूष गोयल का आभार मार्गदर्शन के लिए. हमारे नेताओं ने सिर्फ बीजेपी की नहीं बल्कि सभी दोस्तों की सीट पर काम किया जिससे ये जीत मिली. मैं आधुनिक अभिमन्यू हूं, जो चक्रव्यूह भेदना जानता है और मैंने भेदा है.
ये एकता की जीत है: देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का संदेश एक हैं तो सेफ हैं. महाराष्ट्र पीएम मोदी के साथ है. ध्रुवीकरण का प्रयास नाकाम रहा. हमने एकसाथ काम किया. ये एकता की जीत है. राज्य में फेक नैरेटिव फेल हुआ. हमने चक्रव्यूह तोड़ा.
आदित्य ठाकरे वर्ली से जीते
आदित्य ठाकरे वर्ली से 8100 वोट से जीत गए हैं. वहीं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से हार गए हैं.
फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. पूरी महाराष्ट्र की जनता एक हुई.
‘एक हैं तो सेफ हैं’बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या ट्वीट किया?जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. मोदी हैं तो मुमकिन हैं.
सीएम पद के सवाल पर ये बोले शिंदेमुख्यमंत्री पद के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें हैं उसका सीएम होगा.
सीएम शिंदे ने क्या कहा?महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये लैंडस्लाइड विक्ट्री है. हमें बंपर बहुमत मिला है. मैंने पहले ही कहा था महायुति की जीत होगी. लाडली बहनों को धन्यवाद. महायुति के सभी दलों को धन्यवाद. सीएम पर उन्होंने कहा कि ये तीन पार्टी मिलकर ये फैसला लेंगी.
NDA में हलचल बढ़ीमहाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करने के बाद NDA में हलचल बढ़ गई है. प्रफुल्ल पटेल अजित पवार के घर पहुंचे हैं. वहीं पीयूष गोयल देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं.
जीत के बाद बोले फडणवीस- एक हैं तो सेफ हैंमहाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी हैं तो मुमकिन है.
महाराष्ट्र में CM कौन, इस पर अलग-अलग बयानमहाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा, इस पर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा है कि अजित ही सीएम बने. वहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे ने कहा कि शिंदे सीएम बनें. इसके इतर बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है.
शाह ने शिंदे-फडणवीस और अजित पवार को दी बधाईमहायुति में जीत का जश्न मनने लगा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप कॉल कर सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी है.
महाराष्ट्र में 26 नवंबर को शपथ ग्रहण, 25 को विधायक दल की बैठकसूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संविधान दिवस के दिन शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी.
पहले ही कहा था महायुति की बड़ी जीत होगी- CM शिंदेमहाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारी बड़ी जीत होगी. लाडकी बहनों ने हमारी काम पर मुहर गाई, उनका आभार. हमने आरोपों का जवाब काम से दिया. वहीं, सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी सीएम तय करेंगी. ये तय नहीं जिसकी ज्यादा सीट, उसका सीएम.
झारखंड: 50 के पार पहुंचेगा इंडिया गठबंधन का आंकड़ा- गुलाम अहमद मीरझारखंड चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस प्रबारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री यहां कबड्डी खेल रहे थे. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का आंकड़ा 50 के पार पहुंचेगा.
अखिलेश यादव का PDA फर्जी है- केशव प्रसाद मौर्ययूपी उपचुनाव के नतीजों के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. केशव ने कहा कि अखिलेश यादव का PDA फर्जी है. यह एक परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है. पीडीए के नाम पर वो राजनीति करते हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है.
शिंदे के घर के बाहर समर्थक जुटेमहाराष्ट्र में सीएम शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थक जुटे हैं. वे अपने नेता को बधाई देने के लिए जुटे हैं. उधर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है.
अजित पवार की पार्टी का अच्छा प्रदर्शनअजीत पवार के सरकारी आवास देवगिरी में मिठाई मंगाई गई है. रुझानों में अजित पवार की पार्टी को 36 सीटें मिल रही है.
फडणवीस को CM बनाने की उठी मांगमहाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग उठी है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि महाराष्ट्र तब और प्रगति करेगा जब राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा सरकार होगी. यही कारण है कि जनता ने हमें वोट दिया है. मैं विशेष रूप से राज्य में लाडली बहनों को धन्यवाद देता हूं. मुझे लगता है कि सीएम बीजेपी के होंगे.
बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को गले लगाते फडणवीस

राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ हैमहाराष्ट्र में NDA का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. उसकी सीटें 216 हो गई हैं. वहीं, MVA 59 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. उधर, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है. ये जनता का फैसला नहीं है. जीत हार होती रहती है.
महाराष्ट्र में NDA ने पार किया 200 का आंकड़ारुझानों में महाराष्ट्र में NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. वो 203 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, MVA 72 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है.
दिग्गजों में कौन आगे कौन पीछे?
रोहित पवार पीछे
अमित ठाकरे माहिम से पीछे
महेश सावंत आगे
बालासोहब थोरात 4 हजार वोट से पीछे
नाना पटोले आगे
अजित पवार आगे
अशीष शेलार 2212 वोट से आगे
शंभुराज देसाई आगे
सुधीर मुंनगंटीवार आगे
NDA MVA से बहुत आगे निकलामहाराष्ट्र में NDA MVA से बहुत आगे निकल गया है. NDA 162 सीटों पर आगे है. MVA 99 सीटों पर आगे है. अन्य 16 सीटों पर आगे है. बता दें कि ये रुझान हैं अभी.
महाराष्ट्र में दिग्गजों का ये है हाल
धारावी से ज्योती गायकवाड़ 3900 वोटों से आगे
नितेश राणे 4400 वोट से आगे
अमित ठाकरे पीछे चल रहे
जितेंद्र आव्हाड 3790 वोट से आगे
देवेन्द्र फडणवीस 3 हजार वोट से आगे
एकनाथ शिंदे 4231 वोट से आगे
अजित पवार 3623 वोट से आगे
कांग्रेस गठबंधन का शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र में NDA को MVA से कड़ी टक्कर मिल रही है. NDA 132 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, MVA 122 सीटों पर आगे है. अन्य 10 सीटों पर आगे है.
NDA का ‘शतक’
महाराष्ट्र में 208 सीटों का रुझान आ गया है. NDA 108 और MVA 94 सीटों पर आगे चल रहा है.
शाइन एनसी पीछे हुईं
NDA की शाइन एनसी पीछे हो गई हैं. बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर
महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में NDA 72, MVA 59 सीटों पर आगे चल रहा है. बारामती से अजित पवार आगे हो गए हैं. शाइना एनसी भी आगे निकल गई हैं.
123 सीटों का रुझान जानिए
- NDA- 64
- MVA- 53
- अन्य-6.