महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी। इन चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मतदान किया। उनके साथ बेटे अनंत अंबानी और आकाश अंबानी मौजूद रहे। बहू श्लोका मेहता ने भी वोट डाला।

महाराष्ट्र में 45 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में तीन बजे तक 45.53 फीसदी मतदान हुआ है। यहां गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 62.99 और सबसे कम ठाणे में 38.94 फीसदी मतदान हुआ है।

वोट फॉर कैश मामले में एक युवक गिरफ्तार

ईडी ने वोट फॉर कैश मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक दुबई भागने की फिराक में था। 

गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी सितारों ने किया मतदान

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में फिल्मी सितारे मतदान करने पहुंच रहे हैं। गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गायक राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार, गायक शंकर महादेवन, निर्देशक रोहित शेट्टी, टि्ंवकल खन्ना, अर्जुन कपूर, ईशा कोप्पिकर, रणबीर कपूर ने मतदान किया। 

संजय राउत ने भाई के लिए डाला वोट

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत ने अपना वोट डाला।  सुनील राउत शिवसेना यूबीटी के नेता और मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार हैं।

शिंदे के बेटे बोले- लाड़की बहिन योजना का असर दिखा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा, "बहुत अच्छा माहौल है। लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। जिस तरह विकास का काम हुआ है, जिस तरह योजनाएं लाई गई हैं। लोग उत्साहित हैं। लाड़की बहिन योजना का असर बहुत ज्यादा है।"

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए।" 

कम मतदान पर राज ठाकरे ने भी जताई चिंता

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला जो मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। ठाकरे ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में मत प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने बेटे के लिए मतदान करके कैसा लगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘यह एक अच्छा (एहसास) था।’’

मनसे अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी भी थीं। अमित माहिम से चुनावी मैदान में उतरकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां से सत्तारूढ़ शिवसेना के सदा सरवणकर और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार महेश सावंत भी मैदान में हैं।

कम वोटिंग पर केंद्रीय मंत्री ने जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए।"

महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ्तार

महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर 1 बजे तक यहां सिर्फ 32.18 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी मतदान हुआ। दूसरी तरफ वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे रहा। यहां अब तक 27.73 फीसदी वोटिंग हुई।

चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने जब्त किए 60 लाख रुपये

चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए। एक अधिकारी ने  बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की। राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव बुधवार को एक ही चरण में हो रहे हैं।

नासिक में दो उम्मीदवारों के बीच हुई बहस

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को वोटिंग के दौरान शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच कुछ वोटरों की पहचान को लेकर बहस हुई। इस दौरान पुलिस और चुनाव अधिकारियों की टीम पहुंची और दोनों को दूर किया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में रही और मतदान पर असर नहीं पड़ा।

बताया गया है कि नंदगांव विधानसभा सीट पर यह पूरा मुद्दा कुछ वोटरों की पहचान की पुष्टि न होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद उठा। हालांकि, दोनों उम्मीदवारों के बीच सिर्फ बहस हुई। 

इसके अलावा अभिनेता कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी भी वोट करने पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने वोट डालने के बाद कहा, "कृपया अपना वोट डालें, यह बहुत महत्वपूर्ण है।"

वहीं, अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा, "हर किसी को मतदान करना चाहिए। इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता। इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें। जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है।"

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कलाकार भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गीतकार गुलजार ने मतदान के बाद कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं। हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है। गुलजार के साथ उनकी बेटी लेखिका और निर्देशक मेघना गुलजार भी मतदान के लिए पहुंचीं।

नवनीत राणा ने पति के जीतने का विश्वास जताया

भाजपा नेता नवनीत राणा ने अपने पति और बडनेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रवि राणा के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "रवि राणा पिछले 15 वर्षों से बडनेरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राजकीय पृष्ठभूमि न होने के बाद तीन बार एक ही क्षेत्र का अगर वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि बाबा भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों के अनुरूप कार्य करके एक सामान्य व्यक्ति भी एक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकता है। चौथी बार फिर रवि राणा बडनेरा विधानसभा से विधायक बनेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।"

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर और भारत के सभी नेताओं ने हम सभी को इस देश का मालिक बनाया है। पहले ऐसा नहीं था, सभी को मतदान का अधिकार नहीं था। अगर हम अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हैं तो किसकी सरकार आनी चाहिए वो तय होता है। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए, यही मेरी सबसे अपील है।"

छगन भुजबल-प्रकाश आंबेडकर ने डाला वोट

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार छगन भुजबल ने नासिक में मतदान किया। वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने अकोला के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला।

शिंदे बोले- लोगों ने हमारे काम को देखा है

महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकशाही का उत्सव है। सभी को वोट करना चाहिए। ये देश को मजबूत बनाएगा। लोगों ने हमारा ढाई साल का काम भी देखा है और उनका भी देखा है। उन्होंने जो विकास के काम को रोका था, हमने उसे शुरू किया।"

11 बजे तक हुई 18.14 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोटिंग गढ़चिरौली में हुई है, जबकि सबसे कम नांदेड़ में 13.67 फीसदी वोटिंग हुई है।

मतदान करने पहुंचे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के लिए मतदान करने पहुंचे।

सीएम शिंदे ने परिवार के साथ डाला वोट

महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद शिंदे ने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

मिलिंद देवड़ा बोले- जिन्होंने आपके लिए काम किया, उन्हें वोट दें

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, "मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से दिल से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपा मतदान कीजिए। जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें।" 

चुनाव को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चल रहा है। महाराष्ट्र में मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाई-बहनों खासकर हमारी लाडकी बहनों से ये अपील करता हूं कि बहुत बड़े पैमाने पर वोट करें क्योंकि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र में हम सरकार चुनते हैं और जिसको हम चुनते हैं उसी से हम अपेक्षा रखते हैं। अगर हम सरकार से अपेक्षा करते हैं तो मतदान करना भी बहुत आवश्यक है।"

रितेश-जेनेलिया ने किया मतदान

अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा, "हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और कामठी से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "मैं महाराष्ट्र की जनता से अपील करता हूं कि यह विकास का महायज्ञ है जिसमें वोटों की आहुति डालने के लिए सभी लोगों को आना चाहिए... आज सभी को 100% मतदान करना चाहिए।" भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे कैश बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा, "विनोद तावड़े का मामला साफ है। गलत तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र है। विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है। वे क्यों पैसे बांटने जाएंगे... दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"

वोट डालने के बाद क्या बोले राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार

बारामती में वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह देश के सामने आ जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।" सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में था, ऐसे लोगों को सामने लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।"

महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ्तार

महाराष्ट्र में सुबह-सुबह मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। राज्य में 9 बजे तक महज 6.61 फीसदी वोटिंग हुई है। दूसरी तरफ झारखंड में दूसरे चरण में 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

राकांपा-एसपी के प्रमुख शरद पवार मतदान करने बारामती के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां उन्होंने मतदान में हिस्सा लिया।

राकांपा के नवाब मलिक-जीशान सिद्दीकी ने वोटिंग के बाद क्या कहा?

बांद्रा ईस्ट से राकांपा उम्मीदवार और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, "आज मैंने मतदान किया और सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए।" 

पत्नी-बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद सचिन ने कहा, "मैं काफी समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का चेहरा रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी ज़िम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे बाहर आकर वोट करें।"

सुप्रिया सुले-युगेंद्र पवार ने डाला वोट

पुणे की बारामती सीट पर राकांपा-शरद पवार की सांसद सुप्रिया सुले ने मतदान किया। जहां उनकी पार्टी से इस बार युगेंद्र पवार को खड़ा किया गया है, वहीं इस सीट पर अजित पवार महायुति के उम्मीदवार हैं। सुप्रिया सुले के कुछ देर बाद ही युगेंद्र भी वोट डालने पहुंचे।