लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मुंबई में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

लाउडस्पीकर विवाद और राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद बुधवार को मुंबई के चारकोप इलाके में एक मस्जिद के पास हनुमान चालीसा बजाई गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें मनसे कार्यकर्ता पार्टी का झंडा पकड़े लाउडस्पीकर पर हुनमान चालीसा बजाता नजर आया।