महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए रविवार को किसानों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह अनजाने में हुआ। अगर किसान मेरी टिप्पणी से अपमानित महसूस कर रहे हैं और उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।
कृषि मंत्री कोकाटे ने हाल ही में किसानों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने दावा किया था कि किसान कृषि योजनाओं से मिले धन इच्छित उद्देश्यों के लिए खर्च नहीं करते हैं। इसके बजाय, वह इस धन का उपयोग सगाई समारोहों और शादियों में करते हैं।
नासिक के कालाराम मंदिर में किए दर्शन
रामनवमी के अवसर पर रविवार को कृषि मंत्री कोकाटे नासिक के बहुचर्चित कालाराम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले दर्शन किए और बाद में किसानों से माफी मांगी। कोकाटे ने कहा, 'यह अनजाने में हुआ। अगर किसानों को अपमानित महसूस हुआ और उनकी भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।'
किसानों की खुशहाली के लिए भगवान राम से की प्रार्थना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मंत्री कोकाटे नासिक में सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। कोकाटे ने कहा कि पिछले आठ दिनों में महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हुए है, जिससे किसान प्रभावित हुए हैं। सरकार ने अधिकारियों को फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार निश्चित रूप से किसानों को मुआवजा देगी। मैंने किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान राम से प्रार्थना की है।'
मंत्री कोकाटे ने शुक्रवार को कुछ गांवों का किया था दौरा
इससे पहले, शुक्रवार को मंत्री कोकाटे ने नासिक जिले के कुछ गांवों का दौरा किया। इस दौरान एक किसान द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या नियमित रूप से ऋण चुकाने वाले किसानों को ऋण माफी मिल सकती है। मंत्री ने पूछा, 'ऋण माफी मिलने के बाद आप पैसे का क्या करते हैं? क्या आप इसे कृषि में निवेश करते हैं।'
किसान सगाई समारोह और शादियों में खर्च करते हैं कर्ज का पैसा: कोकाटे
मंत्री कोकाटे ने कहा कि किसान 5-10 साल तक इंतजार करते हैं और कर्ज नहीं चुकाते। सरकार आपको खेती में निवेश करने के लिए पैसे देगी। यह पैसा पानी की पाइपलाइन, सिंचाई और खेत के तालाबों के लिए है। सरकार पूंजी निवेश करती है। क्या किसान ऐसा निवेश करते हैं? उन्होंने दावा किया, 'किसानों का कहना है कि उन्हें फसल बीमा का पैसा चाहिए, लेकिन वे इसे सगाई समारोह और शादियों में खर्च कर देते हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कोकाटे को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की
कोकाटे के इस बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने उन पर निशाना साधा। सपकाल ने शनिवार को मंत्री पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की। सपकाल ने कहा, 'क्या सरकार किसानों को वित्तीय सहायता देकर कोई उपकार कर रही है? यह जनता का पैसा है, मणिकराव कोकाटे के परिवार का नहीं।'