महाराष्ट्र: मातोश्री के पास BJP नेता पर कथित हमला

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में ठनती जा रही है। बीजेपी के एक नेता ने आरोप लगाया है कि मुंबई में एक शादी से घर लौटते समय उन पर शिवसैनिकों ने हमला किया। इस हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह हमला सीएम उद्धव ठाकरे के निवास के पास किए जाने का आरोप है। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया है कि वह न डरने वाले हैं न झुकने वाले हैं।

बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह एक शादी में शामिल होने गए थे और घर लौटते समय, उनकी गाड़ी रेंज रोवर्स कलानगर इलाके में एक रोड सिग्नल पर रुक गई। कंबोज के अनुसार अचानक सैकड़ों की भीड़ ने उनके वाहन पर हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए और दरवाज़े के हैंडल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि वे लोग लगातार हमलावर थे। वहां मौजूद पुलिस भी कुछ मदद करने में असमर्थ थी। मोहित कंबोज ने कहा, मैं इस तरह की आक्रामकता से डरने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं और मेरी पार्टी बीएमसी में शिवसेना के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here