महाराष्ट्र कैश कांड: संजय राउत का बीजेपी पर हमला, कहा- खेल खत्म हुआ समझें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मंगलवार को बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं. मुंबई के एक होटल में उन्हें पांच करोड़ रुपये नकद के साथ बहुजन विकास आघाड़ी के नेताओं ने पकड़ा. उनके ऊपर कथित तौर पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव सेना के नेता संजय रावत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि विनोद तावड़े पैसे बांट रहे थे, बहुजन विकास आघाड़ी के लोग वहां घुसे और उन्होंने पैसा जप्त किया है. नालासोपारा में जो हुआ है, वह कैमरे के सामने हुआ है. अब बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि वे इसका खुलासा करेंगे, लेकिन इसमें खुलासा करने जैसा क्या है? बीजेपी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है. इस घटना के बाद चुनाव में बीजेपी का खेल खत्म हुआ समझें.

राष्ट्रीय महासचिव पैसे बांट रहे

रावत ने कहा कि राज्य में सबको पता है कि बीजेपी गठबंधन प्रदेश में जगह-जगह पैसा बांट रही है. मेरे पास 18 लोगों के नाम हैं जो पैसा बांट रहे हैं. लेकिन यह हैरान करने वाली बात है कि विनोद तावड़े पैसे बांटते हुए पकड़े गए. वह बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी का राष्ट्रीय सचिव 5 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा जाता है, यह शर्मनाक है. रावत ने कहा कि राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले हर विधानसभा क्षेत्र में 15-20 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे.

बीजेपी के लोग खुश होंगे

रावत ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि विनोद तावड़े बड़े नेता न बन जाएं, इसलिए उनके खिलाफ यह साजिश की गई है. उनके ऊपर गृह मंत्रालय ने निगरानी रखी हुई थी. रावत ने कहा कि इस घटना के बाद बीजेपी के ही कुछ लोग खुश होंगे.

हमारी बैग चेक हो रहे हैं, उनका नहीं

चुनाव आयोग पर निष्पक्ष न होने का आरोप लगाते हुए रावत ने कहा कि हमारे नेताओं के बैग, पर्स और हेलिकॉप्टर चेक हो रहे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के लोगों की जांच नहीं की जा रही है. रावत ने दावा किया कि अगर चुनाव आयोग बीजेपी, शिंदे सेना और अजित गुट पर निगरानी रखता, तो महाराष्ट्र की तिजोरी में कम से कम 1000 करोड़ रुपये मिलते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here