महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां की तरफ से अपनी-अपनी तैयारियां जारी है। वहीं बात अगर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की करें तो लगातार सीट के बटवारें को लेकर खड़े हो रहे कई सारे सवाल के बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को सीट बंटवारे के अटकलों से पर्दा उठाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन पार्टी अगले तीन दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देगा। 

बता दें कि महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की प्रबल संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। 

भाजपा राज्य में अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव- बावनकुले
महाराष्ट्र चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के फसते दांव के बीच बीजेपी राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम सीटों पर चर्चा करेंगे और भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड 13 अक्टूबर को बैठक करेगा। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत सीटों पर बातचीत पूरी हो चुकी है बाकी 10 प्रतिशत सीटों पर अगले तीन दिनों में बातचीत पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही बावनकुले ने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम पवार उन सीटों की घोषणा करेंगे जिन पर वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

राज्य में दो गठबंधन के बीच मुकाबला
महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी माहौल बनने लगा है। एक तरफ सत्तारूढ़ी गठबंधन है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। तो दूसरी महा विकास अघाड़ी है, जिसमें कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। दोनों गठबंधन अपनी अपनी दावेदारी करने के लिए अपना सत प्रतिशत योगदान दे रहे है।