महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार ने नवाब मलिक को बनाया प्रत्याशी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ उलटफेर देखने को मिला है. मंगलवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. नामांकन के बाद मलिक ने कहा कि मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर दिया है. पार्टी की ओर से मुझे एबी फॉर्म नहीं मिला है, समय रहते अगर मिल गया तो फिर मैं एनसीपी उम्मीदवार अन्यथा स्वतंत्र उम्मीदवर के रूप में चुनाव लड़ूंगा. मानखुर्द शिवाजी नगर वो सीट है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में अब लड़ाई नवाब मलिक और अबु आसिम आजमी के बीच देखने को मिलेगी.

छवि

भाजपा ने किया था नवाब मलिक का विरोध
इसके बाद नवाब मलिक ने एनसीपी अजित गुट के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था।

वहीं अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है, बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।

पांच बार के विधायक रह चुके हैं नवाब मलिक 
पहली बार महाराष्ट्र के मुस्लिम बाहुल्य नेहरू नगर सीट पर 1996 में उपचुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 1999 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सपा के टिकट पर किस्मत आजमाया और जीत हासिल की। वहीं 2004 में यूपीए सरकार के केंद्र में आने के बाद नवाब मलिक ने सपा से एनसीपी (अविभाजित) में गए।

इसके बाद नवाब मलिक ने 2004 में नेहरू नगर सीट पर एनसीपी के टिकट पर उतरे और लगातार तीसरी बार जीते। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में परिसीमन के बाद नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और लगातार चौथी बार विधायक बने। 2014 के चुनाव वह अणुशक्तिनगर विधानसभा से फिर से चुनाव लड़े थे, लेकिन मामूली वोटों से शिवसेना प्रत्याशी के हाथों हार गए। जबकि 2019 विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक ने फिर से यहां से चुनाव लड़ा और पांचवी बार विधायक बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here