महाराष्ट्र: स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला युवती का शव

महाराष्ट्र में स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में शनिवार एक 20 वर्षीय युवती गिरी मिली। सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने इस बारे में जानकारी दी।

 पश्चिम रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक, लगभग 12 बजकर 35 मिनट पर स्वराज एक्सप्रेस के यात्रियों ने जानकारी दी कि एक बीस वर्षीय युवती वॉशरूम के अंदर गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। यात्रियों की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को एक बजकर 10 मिनट पर दहानू रोड आरएस पर रोका गया। 

पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि इसके बाद मौके पर पहुंचे ट्रेन के कर्मचारियों ने टॉयलेट की कुंडी खोली तो युवती अपने गले में कपड़े के साथ फर्श पर पड़ी मिली। उसे तुरंत दहानू कॉटेज अस्पताल भेजा गया। आगे की रिपोर्ट का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here