महाराष्ट्र के पालघर में भीड़भाड़ वाली सड़क पर सरेआम प्रेमिका का कत्ल करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित यादव (32 वर्षीय) ने आरती यादव (22 वर्षीय) के सिर पर इंडस्ट्रीयल स्पैनर से 18 बार वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रोहित घटनास्थल से भागा नहीं और पुलिस के पहुंचने तक शव के पास बैठा रहा। अधिकारी के मुताबिक, रोहित ने आरती को धमकी दी थी और उसका फोन तोड़ दिया था जिसके बाद आरती ने आठ जून को पालघर जिले में अचोले पुलिस से संपर्क किया था।
पुलिस ने तब शिकायत दर्ज की और रोहित को आरती को परेशान न करने की चेतावनी देने के बाद जाने की अनुमति दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने रोहित से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि रोहित ने सोमवार की रात आरती को फोन किया था और उससे कहा था कि उसने गलती से ऐसा किया है और वह पुलिस में शिकायत न करे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस हिरासत में रोहित ने बताया कि उसने आरती को किसी ओर के साथ देखा। जिसके बाद उसे शक हुआ तो उसने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि दोनों पड़ोसी थे और बीते कुछ वर्षों से प्रेम संबंध में थे। बाद में आरती ने रोहित से बात करना बंद कर दिया था। जिससे रोहित को शक हुआ कि उसका किसी ओर व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है।
मंगलवार की सुबह आरती काम पर जा रही थी, तभी रोहित ने उसे पकड़ लिया दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद रोहित ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया। रोहित यह कहते हुए आरती को तब तक इंडस्ट्रीयल स्पैनर से मारता रहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया। भाजपा नेता चित्रा वाघ ने घटना को लेकर बुधवार को जोन-2 पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी के पुलिस उपायुक्त से मुलाकात की।
वाघ ने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि जब आरती ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने समय पर कार्रवाई की। लेकिन उन्हें नहीं पता कि उसके बाद कुछ हुआ या नहीं। पुलिस ने आरती को यह भी भरोसा दिया था कि अगर रोहित ने उसे फिर से परेशान किया तो वे शख्त कार्रवाई करेंगे।
वाघ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लोगों के वहां पर होने के बावजूद युवती को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य मामले को तेजी से निपटाकर परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंन आरती की मां और बहन से मुलाकात की औ उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।