कोल्हापुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य में होने वाले निकाय चुनावों से पहले महायुति गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव से पहले गठबंधन पूरी तरह से नहीं बन पाए, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा साथ मिलकर काम करेंगी।
फडणवीस ने कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम पूरी तरह तैयार हैं। महायुति के सभी नेता स्थानीय स्तर पर गठबंधन की रणनीति तय करेंगे, लेकिन तीनों दल हमेशा साथ रहेंगे।"
2 दिसंबर को होंगे निकाय चुनाव
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इसके अलावा, 29 नगर निगम, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियों के चुनावों की घोषणा अभी शेष है।
फडणवीस ने दावा किया कि जनता महायुति सरकार पर भरोसा रखती है और आगामी चुनावों में गठबंधन को बड़ी जीत दिलाएगी।
उद्धव ठाकरे का मराठवाड़ा दौरा
इसी बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू किया, जहां हाल ही में भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हुई थीं। फडणवीस ने इसके जवाब में कहा कि यह अच्छी बात है कि वे राज्य का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जोड़ते हुए कहा कि उद्धवजी केवल तंज कसने तक ही सीमित रहते हैं। उन्होंने कहा, "अगर उनके विकास पर दिए गए किसी भाषण का उदाहरण दिखा दें, तो मैं 1000 रुपये दूंगा।"
राज ठाकरे की चुनाव स्थगन मांग पर फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव स्थगित करने की मांग पर फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव स्थगित नहीं किए जा सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज ठाकरे केवल चुनाव टालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता।