महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय करने के बारे में कुछ खास बातें बताई। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के तीनों दल अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों को बरकरार रखेंगे। 

‘जल्द तय होगा सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला’
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं। अजित पवार ने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों को बरकरार रखेंगीं। अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव जरूरी होगा, तो सभी पार्टियां इसके लिए तैयार हैं। सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय कर दिया जाएगा।’

नासिक से की जन सम्मान यात्रा की शुरुआत
अजित पवार ने नासिक में अपनी पार्टी की जन सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान ये बातें बताईं। उधर, अजित पवार ने मराठा आरक्षण को लेकर कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समुदाय को नाखुश नहीं करना चाहती। जन सम्मान यात्रा की शुरुआत करने के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने जनता को भगवान और खुद को जन सेवक माना है। इसलिए, यह एक धार्मिक यात्रा का आह्वान है।’ राकांपा अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डिंडोरी से इस यात्रा की शुरुआत की है, जो कि अक्तूबर तक चलेगी।

सरकार की परियोजनाओं और लाड़की बहिन योजना का जिक्र किया
इस दौरान अजित पवार ने सोलापुर सिंचाई योजना, पुणे मेट्रो, खराडी आईटी पार्क, बारामती हाईटेक टेक्सटाइल पार्क जैसी कई परियाजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किए गए 2024-25 बजट पर उन्हें गर्व है क्योंकि इसमें जन कल्याण को लेकर कई योजनाओं की बात कही गई है। उन्होंने कहा, ‘लाड़की बहिन योजना से राज्य की माताओं और बेटियों को सशक्त बनाया जाएगा। मैंने इस योजना के लिए 46,00 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।’ इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस बात की कोशिश कर रही है कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ती बहिन योजना की पहली किस्त जारी कर दी जाएगी।