लालबागचा राजा विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन ने दो बच्चों को कुचला, 1 की मौत

मुंबई में लालबागचा राजा के प्रवेश द्वार के पास देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक अज्ञात वाहन ने दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में 2 वर्षीय चंद्रा वजंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 11 वर्षीय भाई शैलू वजंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे का परेल स्थित केईएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह घटना तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच घटी, जब दोनों बच्चे सड़क किनारे सो रहे थे। तभी एक वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कालाचौकी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है। जांच यह पता लगाने के लिए भी की जा रही है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह थी।

गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय उत्सव के बाद पूरे महाराष्ट्र में बप्पा का विसर्जन हो रहा है। इसी मौके पर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। यातायात को नियंत्रित रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन किए गए थे। इसके बावजूद यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने श्रद्धालुओं को स्तब्ध कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here