मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रचिता जाधव ने पवई बंधक कांड के मुख्य आरोपी रोहित आर्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रचिता ने बताया कि रोहित ने कुछ हफ्ते पहले ही उनसे संपर्क कर एक ऐसी फिल्म का ऑफर दिया था, जिसकी कहानी “होस्टेज सिचुएशन” पर आधारित थी। अभिनेत्री ने यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए पूरी चैट के स्क्रीनशॉट भी जारी किए।

📱 इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

रचिता ने बताया कि 4 अक्टूबर को रोहित आर्या नाम के व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक फिल्म प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा था। यह फिल्म कथित तौर पर बंधक स्थिति पर आधारित थी। अभिनेत्री ने शुरुआती बातचीत के बाद मिलने का समय तय किया था।
उन्होंने लिखा, “28 अक्टूबर को हम पवई स्थित एक स्टूडियो में मिलने वाले थे। 27 अक्टूबर को रोहित ने लोकेशन भेजी और अगली सुबह मिलने का समय पूछा। लेकिन पारिवारिक कारणों से मैंने मीटिंग रद्द कर दी। बाद में जब टीवी पर उसी स्टूडियो में बंधक कांड की खबर देखी, तो मैं सन्न रह गई।”

🙏 “भगवान का शुक्र है, मैं बच गई”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “मैं लगातार सोच रही हूं कि मैं उस दिन वहां पहुंचने के कितनी करीब थी। भगवान और परिवार का आभार है, जिन्होंने मुझे अनजाने में एक बड़ी घटना से बचा लिया। यह घटना सबके लिए सबक है कि नए लोगों से काम के सिलसिले में मिलते समय सावधानी जरूरी है।”
रचिता ने व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिनमें रोहित आर्या उनसे पूछ रहा था, “क्या तुम कल आ रही हो? कितने बजे?”

🎬 कई कलाकारों से भी किया था संपर्क

जानकारी के मुताबिक, रोहित आर्या ने इसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मराठी सिनेमा के अन्य कलाकारों गिरीश ओक और उर्मिला कनेटकर से भी संपर्क किया था।

🚨 खुद को बताता था ‘सामाजिक उद्यमी’

मुंबई पुलिस के अनुसार, खुद को फिल्म निर्माता और सामाजिक उद्यमी बताने वाला रोहित आर्या वास्तव में अप्सरा मीडिया नामक संस्था का मालिक था। उसने पहले स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई प्रचार वीडियो बनाए थे और सोशल मीडिया पर मंत्रियों व फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीरें साझा की थीं।
पुलिस ने बताया कि पवई के स्टूडियो में करीब तीन घंटे तक लोगों को बंधक बनाए रखने के बाद एनकाउंटर में आर्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह खुलासा अब उस घटना को लेकर एक नया पहलू सामने लाता है, जिसमें कई लोग समय रहते वहां न पहुंचने की वजह से एक बड़ी त्रासदी से बच गए।