बीते दिनों हुए पूणे हिट एंड रन केस ने देश में हर इंसान को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे ने एक बार फिर से इस बहस को जन्म दे दिया है की व्यस्त सड़कों पर महंगी तेज रफ्तार कारों को दौड़ाना कहां तक जायज है. लेकिन हैरत की बात ये है की अभी भी लोगों का गैर जिम्मेदाराना रवैया बखूबी जारी है. बिना सोचे समझे सड़कों पर हाई स्पीड में कार दौड़ाने वाले इन लोगों के लिए किसी की जान की कोई कीमत है की नहीं.
ताजा मामला पंजाब के मोहाली से सामने आया. जो लोग इस इलाके से वाकिफ है वह ये जानते हैं की यहां अक्सर आपको सड़कों पर महंगी और बेहद हाई स्पीड की गाड़ियां फर्राटा भरते दिख जाएंगे. एक ऐसी ही हाई स्पीड कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक से भी जा भिड़ी कार
घटना घटना मंगलवार रात की है जब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मोहाली जिले के जीरकपुर कस्बे में बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी की कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान जब आसपास के लोगों ने बीएमडब्लू चला रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की और इस दौरान गाड़ी की एक ट्रक से भी जोरदार टक्कर हो गई. लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार के सभी एयर बैग खुल गए.
मौके से फरार हो गया आरोपी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया था. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान तो कर ली है, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसी बीच पीड़ितों में एक शख्स की मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनाके बाद मृतक के परिजनों ने रात को पटियाला हाइवे जाम कर दिया.
हिमाचल प्रदेश से रजिस्टर्ड है कार
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है की ये BMW कार हिमाचल प्रदेश से रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे में अपनी जान गंवाने वाले शख्स की पहचान यूपी के मुरादाबाद का रहने वाले साहिब के तौर पर हुई है, जबकी दोनों घायलों का नाम सुमित और राजबीर सिंह बताया जा रहा है. दोनों घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.