मनी लॉन्ड्रिंग मामला: संजय राउत को ईडी ने जारी किया नया समन, 27 जुलाई को बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को नया समन जारी किया है। समन जारी करते हुए ईडी ने संजय राउत को 27 जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह 11 बजे ईडी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया था। वह पेश नहीं हुए थे। शिवसेना सांसद ने कहा था कि संसद सत्र चल रहा है। मैंने पेशी से छूट (ईडी से) मांगी है। मैं दिल्ली में रहूंगा। राज्यसभा सदस्य राउत उद्धव ठाकरे खेमे का हिस्सा हैं। इससे पहले राउत ने था कि मैंने पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों का जवाब दिए। अगर वे मुझे बुलाएंगे तो मैं फिर हाजिर होऊंगा। राउत ने कहा था कि उन्हें कोई डर नहीं है, क्योंकि उन्होंने ‘‘जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया।’’

शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा सहयोगियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि राउत ने किसी भी अनियमितताओं से इनकार किया है और आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है। राउत को एजेंसी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में एक जुलाई को राउत से पूछताछ की गई थी। 

जांच अधिकारियों ने राउत से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया था। शिवसेना में बगावत के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें एक तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दूसरी तरफ वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न और संगठन के नियंत्रण को लेकर विवाद है। प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here