मुंबई। देश का पहला निजी गणितीय अनुसंधान संस्थान सोमवार को मुंबई में शुरू हुआ। लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से लोढ़ा मैथमेटिकल साइंसेज़ इंस्टीट्यूट (एलएमएसआई) का शुभारंभ किया गया।

लोढ़ा डेवलपर्स के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने बताया कि इस संस्थान का नेतृत्व गणितज्ञ डॉ. कुमार मूर्ति करेंगे और इसमें देश-विदेश के प्रमुख शोधकर्ता जुड़ेंगे।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणितज्ञ भी इस पहल से काफी उत्साहित हैं। नोबेल-स्तरीय गणितज्ञ माने जाने वाले डॉ. मंजुल भार्गव इस संस्थान में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।

प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. वी. कुमार मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान शोध और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा प्रदान करेगा तथा भारतीय गणित को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाएगा।

महाराष्ट्र के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने आर्यभट्ट की शून्य की खोज का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संस्थान भारत की गौरवशाली गणितीय विरासत को नई ऊंचाई देगा।