पुणे में कथित भूमि घोटाला मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे की अंतरिम सुरक्षा 14 मार्च तक बढ़ा दी है।
पिछला साल नवंबर में एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंची थीं। यहां उनसे निदेशालय के अधिकारियों ने पुणे में हुए जमीन घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी। मंदाकिनी के वकील मोहन टेकावडे ने बताया था कि पुणे में हुए कथित जमीन घोटाले की जांच में मंदाकिनी खडसे पूरा सहयोग कर रही हैं। इसी के तहत वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं।