अंधेरी पूर्व से शिवसेना विधायक रमेश लटके का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वो दुबई में अपने दोस्त से मिलने गए थे। बुधवार रात को अचानक उनको दिल का दौरा आया और उनकी मौत हो गई। रमेश लटके की उम्र 52 साल थी।
शिवसेना विधायक के निधन की जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि रमेश लटके अपने दोस्त से मिलने दुबई गए थे। उनकी मौत हो गई, जब उनका परिवार खरीदारी के लिए बाहर गया हुआ था। परब ने कहा कि हम अब उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।