देशभर में चर्चित मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच महाराष्ट्र के सांगली जिले से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने शादी के केवल 15 दिन बाद अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने रात में सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर पति की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
झगड़े के बाद लिया खौफनाक कदम
घटना सांगली जिले के कुपवाड़ क्षेत्र की है, जहां राधिका लोखंडे नामक महिला ने अपने 53 वर्षीय पति अनिल लोखंडे की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी हाल ही में 23 मई को हुई थी। शादी के बाद रिश्ते में अनबन शुरू हो गई थी। पुलिस का कहना है कि 10 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी रात राधिका ने जब अनिल सो रहा था, उस पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी
पुलिस ने बताया कि अनिल की पहली पत्नी का निधन कैंसर के कारण हुआ था, जिसके बाद उसने राधिका से दूसरा विवाह किया था। हत्या के बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। 11 जून को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
शारीरिक संबंध को लेकर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते राधिका ने गुस्से में आकर पति पर हमला कर दिया। यह मामला अब जांच के अधीन है और पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है।