चुनाव में कांग्रेस की हार से दुखी नाना पटोले, खरगे से की प्रदेशाध्यक्ष पद से मुक्त करने की मांग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के कुछ दिन बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें संगठात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया। सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाना पटोले ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रमुख के पद से मुक्त होना चाहते हैं।

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस ने 101 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें केवल 16 सीटों पर ही जीत मिली। महाराष्ट्र में कांग्रेस का यह अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन था। इस चुनाव में राज्य के कई शीर्ष नेता अपनी विधानसभा सीट बचाने में असफल रहे। कांग्रेस प्रदे श अध्यक्ष नाना पटोले भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, लेकिन वे केवल 208 मतों से ही विजयी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here