महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक, मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगाए गए अपने आरोपों पर कायम हैं। उन्होंने फिर एकबार दोहराया कि समीर वानखेड़े फर्जी एससी प्रमाणपत्र के सहारे अपने पद पर हैं। एनसीपी नेता ने कहा कि उसने एक गरीब एससी के अधिकार छीन लिए।
नवाब मलिक ने आगे कहा, ''धोखे के खिलाफ लड़ो, धर्म और जाति के लिए नहीं। मैं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदार से अपने पद की गरिमा बनाए रखने का आग्रह करता हूं।''
उन्होंने कहा, ''जब मैंने समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाना शुरू किया, तो मेरे जानने वालों ने मुझे रुकने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को बताया जा रहा है कि उनका बेटा फंस गया है क्योंकि वह (खान) बोलता है। मेरे वकील बेटे का अन्य वकीलों द्वारा ब्रेनवॉश किया जा रहा था। वह मुझे रुकने के लिए कहता था।''
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ''कुछ लोगों ने कहा कि ड्रग्स से संबंधित मामले में पैसे, गुंडे शामिल हैं और मैं अपनी जान गंवा सकता हूं। मुझे चुप कराने की कोशिश की गई। लेकिन मैंने कहा था कि हम इसे तार्किक अंत तक ले जाएंगे। अगर कोई कहता है कि वे नवाब मलिक को मार देंगे, तो मैं उसी दिन मर जाऊंगा।''
वहीं, महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को कहा था कि अगर कोई समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र की वैधता पर आपत्ति करता है और सामाजिक न्याय विभाग के पास शिकायत दर्ज करता है, तो हम मामले की जांच करेंगे।
एनसीबी अधिकारी के करीबी लोग निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मामले में फंसा रहे हैं : मलिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इससे पहले शनिवार को अपने आरोपों को दोहराया कि एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े के करीबी कुछ लोग निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मामलों में फंसा रहे हैं।
नवाब मलिक बीते कई दिनों से वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने मुंबई तट के नजदीक क्रूज जहाज पर छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें कथित तौर पर मादक पदार्थ की जब्ती की गई थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने 'महकमे से बाहर के लोगों का गिरोह बनाया है', जिन्होंने ड्रग्स रखकर निर्दोष लोगों को फंसाया।
वानखेड़े ने मलिक द्वारा पहले लगाए गए इसी तरह के आरोपों का खंडन किया था। मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ बरामद होने का मामला 'फर्जी' है। इसी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।