मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच तकरार अब आर पार की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है। देवेंद्र फडणवीस ने आज नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन होने के आरोप लगाए हैं। देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के जवाब में नवाब मलिक ने इस ओर इशारा किया है कि वे जल्द ही देवेंद्र फडणवीस के आरोपों को जवाब देने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि एनसीपी नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर नया खुलासा भी कर सकते हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नवाब मलिक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट के दोषियों की संपत्ति सस्ते दामों में खरीदी। फडणवीस ने यह आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने कुर्ला में साढ़े तीन करोड़ की कीमत वाली जमीन को बीस से तीस लाख रुपए में खरीदा था। एनसीपी नेता ने यह जमीन सलीम पटेल नामक व्यक्ति से खरीदी थी। जो कि दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और बॉम्ब ब्लास्ट केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सरदार शाह वली खान का करीबी है।