महाराष्ट्र-झारखंड में एनडीए की बल्ले-बल्ले, पोल ऑफ़ पोल्स में इंडिया गठबंधन को झटका

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए Exit Poll इंडिया गठबंधन के लिए तगड़ा झटका बन गए. एग्जिट पोल के Poll of Polls में महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है, इसके अलावा यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी इंडिया गठबंधन पर हावी नजर आ रहा है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं, औपचारिक नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान हुआ था. यहां महायुति और महा विकास अघाड़ी में जोरदार मुकाबला था. यह इसलिए भी खास था क्योंकि इस बार महाराष्ट्र चुनाव भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ दोफाड़ हुईं शिवसेना और एनसीपी के दोनों गुटों के लिए भी अग्निपरीक्षा की तरह था. यही हाल झारखंड में भी था, जहां पिछले 24 साल से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है. सोरेन को उम्मीद थी कि इस बार वह एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकते हैं, मगर Poll of Polls में नजर आ रहे अनुमान कुछ और ही बयां कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के Poll Of Polls में एनडीए को बहुमत

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आए MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 और इंडिया गठबंधन को 110 से 130 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं, चाणक्य Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 152 से 160, इंडिया गठबंधन को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. People’s Pulse के एग्जिट पोल में 175 से 195, इंडिया गठबंधन को 85 से 112 और अन्य को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-157, इंडिया गठबंधन को 126-146 और अन्य से 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को 122 से 186, इंडिया गठबंधन को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 147 से 173 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 से 129 सीटें हासिल कर सकती है.

महाराष्ट्र का पोल ऑफ पोल्स

एग्जिट पोलएनडीएइंडियाअन्य
Matrize 150-170110-1308-10
Chanakya Strategies152-160130-1386-8
People’s Pulse175-19585-1127-12
P-Marq137-157126-1462-8
Poll Diary122-18669-12112-29
Poll of Polls147- 173104 – 1295-13

झारखंड के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

झारखंड चुनाव की 81 सीटों के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इनमें MATRIZE का EXIT POLL में NDA 42-47 सीट, INDIA 25-30 सीट और अन्य 1-4 सीटें जीत सकते हैं. axis MY INDIA के एग्जिट पोल में NDA को 25 सीट, INDIA गठबंधन को 53 सीट और अन्य को 3 सीट मिल सकती हैं. CHANAKYA STRATEGIES ने अनुमान जताया है कि झारखंड में एनडीए को 45 से 50, इंडिया गठबंधन को 35 से 38 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं. जबकि पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 42 से 48 और इंडिया गठबंधन 16 से 23 सीटें जीत सकता है. P Marq के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को आगे दिखाया गया है जो 37 से 47 सीटें जीत सकती है, जबकि एनडीए के खाते मे 31 से 40 सीटें ही आने का अनुमान है.

बात अगर पोल ऑफ पोल्स की करें तो यहां एनडीए को 37 से 42 सीटें जीत सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन यहां 33 से 38 सीटें ही हासिल कर सकती है.

झारखंड का पोल ऑफ पोल्स-

EXIT POLLNDAINDIA
MATRIZE42-4725-30
axis MY INDIA2553
CHANAKYA STRATEGIES45- 5035-38
People’s Pulse42-4816 -23
P Marq31-4031-40
Poll of Polls37-4233- 38

यूपी में एनडीए का जलवा

यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में Matrize के एग्जिट पोल में एनडीए 7 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान हैं. इसी तरह जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए केा 6 और इंडिया ब्लॉक को 3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here