नवनीत राणा की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला पहले से ही तूल पकड़ा हुआ है. अब इसके जवाब में एन सीपी की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के सामने नमाज, हनुमान चालीसा , दुर्गा चालीसा , नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी. उत्तर मुंबई राष्ट्रवादी की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समय मांगा है.

फहेमीदा हसन का कहना है कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ और दुर्गा पूजा करती है. लेकिन जिस तरह से देश मे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना आवश्यक हो गया है. उनका कहना है कि अगर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को फायदा दिख रहा है तो वह देश का फायदा करने पीएम मोदी के आवास दिल्ली में जाकर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं.

8isuvqho

फहेमीदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे भारत के प्रिय प्रधानमंत्री के निवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र गुरू ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा कि कृपया करके मुझे समय और दिन के बारे में  भी सूचित किया जाए.