अब, क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे? – संजय राउत ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को खेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद विरोध की आवाजें उठ रही हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा।

संजय राउत ने पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी, पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी तक सूखा नहीं है और उनके परिवारों के आंसू नहीं थमे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना अमानवीय है।

पत्र में संजय राउत ने ये सवाल उठाए:

  1. यदि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, तो हम उनके साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?
  2. पहलगाम हमला पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द्वारा किया गया था, जिसने 26 महिलाओं के सिंदूर मिटा दिए थे। क्या उनके परिवारों की भावनाओं का ध्यान रखा गया?
  3. क्या राष्ट्रपति ट्रम्प ने धमकी दी कि अगर हम पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे तो व्यापारिक संबंध प्रभावित होंगे?
  4. आपने कहा था कि “खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते।” खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे बह सकते हैं?
  5. पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में कथित सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुए का मामला, जिसमें बीजेपी से जुड़े नेता भी शामिल बताए जा रहे हैं, क्या इससे किसी को लाभ होगा?

संजय राउत ने आगे लिखा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमारे सैनिकों और कश्मीर के शहीदों के शौर्य का अपमान है। दुबई में मैच हो रहा है, लेकिन अगर यह महाराष्ट्र में होता तो शिवसेना इसे रोक देती। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और देशभक्ति की बजाय पाकिस्तान के साथ मैच को प्राथमिकता देना देश की जनता की भावनाओं की अनदेखी है। शिवसेना (UBT) इस फैसले की कड़ी निंदा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here