पीएम मोदी ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

महाराष्ट्र को करीब दो हफ्ते तक चले सियासी संकट के बाद आज एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार मिली. शिंदे को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई. उनके साथ दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दोनों नेताओं के शपथ के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी.

पीएम मोदी ने दो ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ”मैं एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. वह जमीनी स्तर के नेता हैं. वह अपने साथ समृद्ध राजनीतिक, विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आए हैं. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे.”

पीएम ने कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. वह हर बीजेपी कार्यकर्ता के लिए एक प्रेरणा हैं. उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक पूंजी होगी. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे.

बता दें कि शपथ से कुछ देर पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने चौंकाते हुए एलान किया था कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वह नई सरकार में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद जेपी नड्डा मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है. साथ ही कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आग्रह है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनें.

इसके अमित शाह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ”बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है. इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं.”

अमित शाह के इस ट्वीट पर फडणवीस ने कहा, ”प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.” उन्होंने फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here