एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक अहम बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सम्मानपूर्वक शरद पवार को कुर्सी पर बैठाया। उन्होंने पवार के लिए कुर्सी पीछे की और फिर उन्हें आराम से उस पर विराजमान किया। इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी निकालकर शरद पवार के सामने रखे गिलास को भरा। इसे देखकर वहां मौजूद गणमान्य अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं।

PM Modi special gesture to Pawar wins hearts at Marathi literary festival See Photos

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार को सीट पर बैठने में मदद करने और उन्हें एक गिलास पानी देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने पर शुक्रवार को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाईं।

PM Modi special gesture to Pawar wins hearts at Marathi literary festival See Photos

पीएम मोदी को दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत करनी थी, लेकिन उन्होंने समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष शरद पवार से भी दीप प्रज्वलन में शामिल होने का आग्रह किया।

PM Modi special gesture to Pawar wins hearts at Marathi literary festival See Photos

बाद में जब शरद पवार अपना भाषण खत्म करके पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर बैठने के लिए पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने 84 वर्षीय नेता को बैठने में मदद की और स्वयं बोतल से गिलास में भरकर उन्हें पानी पीने को दिया।

PM Modi special gesture to Pawar wins hearts at Marathi literary festival See Photos

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि शरद पवार के निमंत्रण पर ही उन्होंने इस समारोह का उद्घाटन करने के लिए सहमति दी। उन्होंने कहा कि आज शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है। पूरे समारोह के दौरान मोदी और पवार एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए।

PM Modi special gesture to Pawar wins hearts at Marathi literary festival See Photos

'मराठी में शूरता और वीरता भी'
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मराठी एक सम्पूर्ण भाषा है। मराठी में शूरता भी है, वीरता भी है। मराठी में सौंदर्य है, संवेदना भी है, समानता भी है, समरसता भी है। इसमें अध्यात्म के स्वर भी हैं और आधुनिकता की लहर भी है। मराठी में भक्ति भी है, शक्ति भी है और युक्ति भी है।