महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। CPRO-मध्य रेलवे शिवाजी एम सुतार ने बताया कि लगभग रात 9:45 बजे माटुंगा स्टेशन के पास दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली।

https://twitter.com/ANI/status/1515152614098616324?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1515152614098616324%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Funrecognize%2Fmumbai-3-coaches-of-puducherry-express-derail-between-matunga-and-dadar-stations-kmbsnt%2F197286%2F

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह तक फास्ट लाइन बहाल करने का प्रयास है। घटना का कारण जांच का विषय है, हादसा क्यों हुआ इस पर अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा। 

CPRO-मध्य रेलवे शिवाजी एम सुतार ने जानकारी दी है कि दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है। ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा।