पुणे: एनसीपी विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। रईसजादे अंधाधुंध कार चलाते हैं और आम नागरिक को अपनी जान देकर इसका भुगतान करना पड़ता है। ऐसे ही एक शहजादे ने ओवरटेक करने के चलते शनिवार देर रात एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 19 साल के एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मयूर साहेबराव अजित पवार वाली एनसीपी के विधायक दिलीप मोहिते पाटिल का भतीजा है।  

पुणे नासिक हाईवे की घटना
जानकारी के अनुसार देर रात पुणे जिले के मंचर में कलांब गांव के पास पुणे नासिक हाईवे पर ये घटना हुई। ओवरटेक करने के चक्कर में मोहिते की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक व्यक्ति की पहचान कलंब गांव के रहने वाले ओम भालेराव के रूप में हुई है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयूर मोहिते अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी गलत साइड पर चला रहा था। इसी वजह से बाइक से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, सड़के हादसे की खबरें सामने आने के बाद विधायक ने कहा कि उनका भतीजा मौके से भागा नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह नशे में नहीं था।

पुणे पोर्श कांड ने पकड़ा था तूल
वहीं, इससे पहले बीते महीने पुणे पोर्श कांड सामने आया था। 19 मई को शराब के नशे में एक नाबालिग ने दो इंजीनियरों को कुचल दिया था। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी रही थीं। कोर्ट से नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने पर जमानत मिल गई थीं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here