मुंबई दौरे पर पंजाब सीएम: निवेश के लिए कारोबारियों से की मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई दौरे पर हैं। मान ने बुधवार को मुंबई में सन फार्मा के सीईओ से मुलाकात की। सन फार्मा के सीईओ के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा में, कंपनी ने पंजाब में विस्तार करने में रुचि व्यक्त की और राज्य के व्यापार-अनुकूल वातावरण की प्रशंसा की।

पंजाब सरकार का दावा है कि इंवेस्ट पंजाब के जरिए अब तक प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये निवेश हो चुका है और वह सरकार सूबे में आगे और निवेश बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। 

सीएम मान मंगलवार को तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ में परिवार समेत नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति और विकास एवं लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर व बेटी नियामत कौर भी मुख्यमंत्री के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र तख्त श्री हजूर साहिब सिख धर्म के पांच सर्वोच्च धार्मिक स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह वह पवित्र स्थान है, जहां से कौम को आध्यात्मिक, अलौकिक और नैतिक ताकत और मार्गदर्शन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here