महाराष्ट्र के पुणे शहर के खराड़ी क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जिस गेस्ट हाउस में यह पार्टी चल रही थी वह रैडिसन होटल के पीछे एक इमारत में स्थित है और ‘स्टे बर्ड’ नामक होटल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। पार्टी में भारी मात्रा में कोकीन, हुक्का, विदेशी शराब और अन्य मादक पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
छापेमारी सोमवार तड़के तीन बजे शुरू हुई और पुलिस ने मौके से नशे का सामान, हुक्का सेट और शराब की कई बोतलें जब्त कीं। जानकारी के अनुसार, यह पार्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही थी। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की।
डॉ. प्रांजल खेवलकर के हडपसर स्थित आवास और मातोश्री कॉलोनी में उनके बंगले ‘साई कृपा’ (प्लॉट नं. 57/58) पर भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। होटल के कमरे नंबर 101 और 102 में 24 से 28 जुलाई तक रुकने की बुकिंग थी, जो प्रांजल खेवलकर के नाम पर दर्ज है। इन कमरों में ही रेव पार्टी चल रही थी। होटल से करीब ₹10,367 का बिल भी बना है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही, आयोजकों से पूछताछ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में एक कुख्यात सट्टेबाज भी मौजूद था।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि राज्य सरकार ने यह छापेमारी राजनीतिक द्वेष के चलते की है, क्योंकि एकनाथ खडसे ने हाल ही में भाजपा नेता गिरीश महाजन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इससे पहले भी पुणे में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ चुके हैं, जब एनसीपी के एक पूर्व विधायक के बेटे द्वारा नशे की हालत में गाड़ी चलाकर एक युवक और युवती को टक्कर मार दी गई थी।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में अन्य बड़ी हस्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सभी आरोपी सोमवार को शिवाजी नगर स्थित हॉलिडे कोर्ट में पेश किए जाएंगे।