मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने आंदोलन को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं। राकेश टिकैत की मांग ही कि सरकार हमें MSP पर गारंटी मुहैया कराए, तभी ये आंदोलन वापस होगा। अपनी इसी मांग को दोहराते हुए राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, रविवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले, नहीं तो 26 जनवरी भी यही हैं और 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं।

4 लाख ट्रैक्टर के साथ तैयार है देश का किसान- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने बड़े ही तल्ख तेवर में कहा है, "अगर हम आतंकवादी हैं तो सरकार हमें जेल में डाल दे, डालती क्यों नहीं है। भारत सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले। सरकार की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। किसान ने पिछले 1 साल से बहुत झेल लिया है, लेकिन अब सहन नहीं करेगा। अब सरकार या तो एमएसपी पर गारंटी दे नहीं तो हम वहीं हैं जो पिछले साल 26 जनवरी पर थे, आगे भी 26 जनवरी आने वाली है और देश का किसान 4 लाख ट्रैक्टर के साथ तैयार है।"

https://twitter.com/ANI/status/1464936787126546434?t=0TqS625u-e3GqT84YWpTow&s=19

राकेश टिकैत के बयान के मायने

आपको बता दें कि राकेश टिकैत का ये बयान साफ संदेश देता है कि वो तब तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बना देती और अगर इसके लिए पिछले साल की तरफ 26 जनवरी पर उग्र और हिंसक आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे। आपको बता दें कि पिछले साल 26 जनवरी पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी। रूट भी तय था, लेकिन किसानों ने रूट को बदलते हुए पहले आईटीओ और फिर लाल किले पर हिंसक प्रदर्शन किया था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।