‘फडणवीस या अजित कहें तो कैबिनेट से इस्तीफा देने को तैयार’: मुंडे

बीड सरपंच हत्याकांड इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री  धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल वाल्मीकि कराड न्यायिक हिरासत में हैं। वाल्मीकि कराड का नाम सामने आने के बाद से ही मंत्री धनंजय मुंडे विपक्षियों के निशाने पर हैं। वहीं अब मुंडे ने कहा है कि वे कैबिनेट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। 

क्या बोले धनंजय मुंडे 
बीड सरपंच हत्या मामले में बुधवार को मंत्री धनंजय मुंडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे कैबिनेट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। हालांकि मुंडे यह भी कहा कि वे ऐसा तब करेंगे जब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस या उनके डिप्टी सीएम अजीत पवार उनसे ऐसा करने को कहें। 

भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने ये दावा किया था
वहीं, इस मामले में रविवार को मंत्रिमंडल में मुंडे के सहयोगी और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने सांगली में रविवार को कहा था कि बीड में सरपंच की हत्या मामले में राकांपा नेता धनंजय मुंडे को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर धनंजय मुंडे के खिलाफ कोई सबूत मिला तो मुख्यमंत्री उनसे पद छोड़ने के लिए कहेंगे।

9 दिसंबर को अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या
बता दें कि ये घटना बीड जिले के मासाजोग गांव की है। जहां सरपंच संतोष देशमुख की बीते 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले सरपंच देशमुख को प्रताड़ित भी किया गया था। कथित तौर पर यह हत्या पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा कंपनी के खिलाफ जबरन वसूली की कोशिश को रोकने के चलते की गई।  

इस मामले पुलिस ने बताया था कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे एक बड़ी जबरन वसूली का मामला है। सरपंच की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में 31 दिसंबर को महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने के बाद कराड को हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था। बीते सप्ताह उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप लगाया गया था।

पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले के बाद सरपंच के परिवार और कई नेताओं ने मुंडे से सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here