रोहित पवार बोले- ईवीएम की मरम्मत शुरू हो चुकी है, दिसंबर में कराए जा सकते हैं लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र में जिस तरह से राजनीति करवट ले रही है, वह जगजाहिर है। अजित पवार के अचानक पाला बदलते ही शरद पवार और उनके गठबंधन के नेताओं को बड़ा झटका लगा है। वहीं एनसीपी विधायक और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की। ऐसा कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के कारण हो रहा है और आगे मध्यप्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है, वहीं चार दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here