बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को चाकू से हुए हमले की घटना के करीब पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आज मंगलवार 21 जनवरी को अभिनेता अपने घर लौट आए हैं। मालूम हो कि हमले के बाद वे उपचार के लिए लीलावस्ती अस्पताल पहुंचे थे। करीब पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद आज वे घर लौट आए हैं। अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है।
हमले में आईं कई गंभीर चोट
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमलावर ने चाकू से कई वार किए। अभिनेता बुरी तरह जख्मी हुए। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं। लीलावती अस्पताल मे उनका इलाज चला, जहां उनकी कई घंटे की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने बताया कि हमले में सैफ के तीन जगह चोट आई। दो चोट हाथ में, एक गर्दन की दाईं तरफ। इसके अलावा एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी में लगी। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 16 जनवरी को हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उनकी सर्जरी भी की गई थी. मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ रिकवर कर रहे हैं और खुद चल भी पा रहे हैं. उनका ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी थी. हालांकि डॉक्टरों के पैनल ने साफ किया था कि सैफ को घर कब ले जाना है, ये पूरी तरह से उनके परिवार का फैसला होगा.
मंगलवार को डॉक्टरों ने कहा कि सैफ अली खान अब चल पा रहे हैं. वो ठीक से बात कर पा रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में एक महीना का समय लगेगा. खासकर उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था, उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है, जिसे भरने में महीनाभर का वक्त लगेगा.
शतगुरु शरण नहीं जाएंगे सैफ
डिस्चार्ज के बाद सैफ अली खान को उस घर में नहीं ले जाया जा रहा है, जहां उन पर हमला हुआ था. सैफ को उनके दूसरे घर फॉर्च्यून हाइट्स ले जाया जा रहा है. सैफ के अस्पताल से निकलने से पहले ही पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा एक साथ निकल गईं.
डॉक्टरों ने दी ये सलाह
सैफ अली खान जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक डॉक्टरों ने उन्हें वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. सैफ को कब कौन सी दवा लेनी है? उसका मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी लीलावती अस्पताल की टीम तैयार कर रही है. साथ ही उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय-समय पर अपना जख्म कितना भरा है वो दिखाना होगा.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि सैफ अली खान को अस्पताल से सोमवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि बाद में ऐसी रिपोर्टस आईं कि मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
सैफ पर घर में हुआ हमला
16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसे एक हमलावर ने चाकू से वार कर घायल कर दिया था. बाद में वो खुद ऑटो रिक्शा के ज़रिए अस्पताल पहुंचे थे. तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हमले के आरोपी को थाणे से गिरफ्तार किया था. आज पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपी शहजाद को उनके घर पर भी ले गई थी.