बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंकदर को लेकर चर्चा में हैं. सलमान की इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में फिल्म की शूटिंग करते देखा गया. उनके स्टेशन पर आने से फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए. उनकी एक झलक देखने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ लग गई.

सलमान सिंकदर की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान सोमवार की शाम को मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करते कैमरे में कैद हुए. एक्टर ने ब्लैक कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. सलमान के आसपास उनके बॉडीगार्ड का बड़ा जमावड़ा था, लेकिन उनके फैन्स भाईजान की एक झलक देखने के लिए भीड़ में भी घंटों खड़े रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैन्स वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान रेलवे स्टेशन पर एंट्री करते हैं. उनके आगे पीछे काफी सिक्योरिटी भी थी. गार्ड से घिरे सलमान ने फैन्स को अपने अंदाज में वेव किया और फैन्स ने भी उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. फैन्स एक्टर के इस अंदाज के कायल हैं और उन्हें रियल लाइफ टाइगर कह रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सलमान की सिकंदर इस साल 28 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज है. सिकंदर में सलमान के साथ काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारें दिखाई देने वाली हैं. फिल्म को ए.आर मुरुगादोस डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.