शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ सांसद संजय राउत की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने राउत के सोशल मीडिया पोस्ट को टैग करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका परिवार इस स्नेह और शुभकामना के लिए आभारी है।

संजय राउत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा कर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत में गंभीर गिरावट आई है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने उन्हें भीड़भाड़ से दूर रहने और कुछ समय तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

राउत ने लिखा – ‘जल्द लौटूंगा स्वस्थ होकर’

अपने संदेश में राउत ने समर्थकों और शुभचिंतकों से कहा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और स्नेह दिया है। फिलहाल मेरी सेहत में गिरावट आई है, लेकिन मैं जल्द ठीक होकर फिर से आपके बीच लौटूंगा।” उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें बाहर जाने से मना किया है और इसलिए आने वाले कुछ महीनों तक वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने भी राउत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पार्टी की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि राउत जल्द स्वस्थ होकर पहले की तरह जनहित की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं — यही सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है।