सलमान खान के फार्म हाउस की बढ़ाई गई सुरक्षा, बिश्नोई गैंग कर चुका है रेकी

मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उनके नजदीकी पारिवारिक दोस्त एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उसने सलमान खान के फार्म हाउस पर सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है. फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है और फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है, जो गांव के रास्ते से गुजरती है.

पुलिस ने स्थानीय गांव वालों से लेकर अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क किया है. पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो पुलिस को सूचना दें. स्थानीय गांव वाले भी पुलिस के इस काम में मदद कर रहे हैं. दूसरी बड़ी बात ये है कि एजेंसियों को अलर्ट किया गया है कि किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखी जाए ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके.

पुलिस हर आने-जाने वाली गाड़ी पर रख रही नजर

नवी मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने पनवेल फार्म हाउस की गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया गया है जो फार्म हाउस के अंदर के और बाहर के भी हिस्से में तैनात रहेंगे. कई जगहों पर नाकाबंदी भी की जा रही है ताकि गाड़ियों को चेक किया जा सके. बिश्नोई गैंग इसके पहले भी फार्म हाउस की कई बार रेकी करा चुका है, लेकिन फार्म हाउस पर कभी वो कामयाब नहीं हो पाया बल्कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जरूर फायरिंग हो चुकी है.

सलमान खान के अपार्टमेंट की भी बढ़ी सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के अपार्टमेंट के भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मारी गई थी. बाद में शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. सलमान ने शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं और सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की थी. सलमान खान पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई की निशाने पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here