शरद गुट को मिला नया चुनाव निशान; ‘सुप्रीम’ निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने किया आवंटित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग ने नया चुनाव निशान दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने अजित पवार की बगावत के बाद असली पार्टी का फैसला उनके पक्ष में किया था, जिसके चलते शरद गुट को नया चुनाव निशान देना पड़ा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग को जल्द से जल्द नया सिंबल देने का निर्देश दिया था। 

मराठी में इसे ‘तुतरी’ भी बोलते हैं। नया चुनाव चिह्न मिलने पर एनसीपी शरदचंद्र पवार ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है। पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव में इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों के साथ यह ‘तुतरी’ शरद पवार के साथ दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए एक बार फिर से बिगुल बजाने के लिए तैयार है।बता दें कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here