महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर विवाद के बाद अपनी महिला मित्र को उसके ही घर में आग के हवाले कर दिया। आग की इस घटना में किशोरी करीब 80 फीसदी तक झुलस गई है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना ठाणे के कपूरबावड़ी इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जब लड़की घर में अकेली थी, तभी अचानक उसके घर से धुआं उठता देखा गया। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो लड़की आग की लपटों में घिरी हुई थी, जबकि उसका दोस्त घर के अंदर ही मौजूद था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ठाणे के कपूरबावड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण माने ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने किशोरी के घर पहुंचकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी। पुलिस का कहना है कि घटना का असली कारण लड़की के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।