महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाण को आए अब 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. गुजरते वक्त के साथ मुंबई और दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के कूच करने वाले हैं, लेकिन यहां आने से पहले वह नागपुर जाएंगे. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थोड़ी देर में पीसी करने वाले हैं. शिंदे की पीसी में अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.

सियासी गलियारों में कयासों के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी आरपीआई (ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कल मंगलवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर जल्द फैसला लेने का आह्वान किया, साथ ही यह भी सुझाव दिया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाया जाना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया जाना चाहिए.

आठवले ने किया फडणवीस का समर्थन

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर आठवले ने कल टीवी9 से बात करते हुए कहा था, “भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हमारे पास विधायकों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. यह संदेश बीजेपी आलाकमान ने शिंदे (एकनाथ) को दे दिया है.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे अपने लिए एक और कार्यकाल की मांग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी इसको लेकर राजी नहीं है.

इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 3 दिन बाद कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने नई व्यवस्था होने तक शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है. हालांकि, महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि महाराष्ट्र अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. शिंदे गुट अपने लिए सीएम पद की मांग कर रहा है जबकि बीजेपी यह पद अपने पास रखना चाहती है.

चुनाव में महायुति की बंपर जीत

महायुति गठबंधन ने पिछले हफ्ते शनिवार को विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. महायुति ने 288 सीटों में में से रिकॉर्ड 235 सीटों पर जीत हासिल की. गठबंधन के घटक दलों बीजेपी ने सबसे अधिक 132, शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना ने 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने भी 5 सीटों पर जीत हासिल की.