‘सरकार बनाने का कर रहे दावा, लेकिन…’, एमवीए पर बरसे सपा नेता अबू आजमी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की प्रमुख दलों के बीच खींचतान अब साफ दिखने लगी है। दरअसल विपक्षी गठबंधन इंडिया की प्रमुख दल समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का दावा है कि, उनकी पार्टी ने जो 5 उम्मीदवार घोषित किए हैं, वे जीतने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं उतना इंतजार नहीं कर सकता जितना ये (महा विकास अघाड़ी) लोग कर रहे हैं। सिर्फ 2 दिन बचे हैं।

कांग्रेस ने मुझे दो बार धोखा दिया है- अबू आजमी
इस मौके पर अबू आजमी ने कहा कि, दुख की बात है कि जो लोग सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, वे टिकट नहीं बांट रहे हैं। इतना विलंब करना महा विकास अघाड़ी की बहुत बड़ी भूल है। मैंने पवार साहब (शरद पवार) से अपना दुख व्यक्त किया। मैंने उनसे कहा कि मैंने 5 उम्मीदवार घोषित किए हैं। अगर आप मुझे जवाब दे दें तो ठीक है, नहीं तो मेरे पास 25 उम्मीदवार तैयार हैं। मैं डरा हुआ हूं क्योंकि कांग्रेस ने मुझे दो बार धोखा दिया है। उन्होंने मुझे कल तक इंतजार करने को कहा, कांग्रेस इसलिए हारती है क्योंकि वे दिल्ली जाते रहते हैं और यहां फैसले नहीं लेते।

मेरे पास उम्मीदवार तैयार हैं- अबू आजमी
वहीं महा विकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा, मैं ज्यादा सीटें मांग रहा हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। (शरद) पवार साहब ने कहा कि कांग्रेस के लोग दिल्ली भागते रहते हैं और कल तक वे मुझे अंतिम जवाब देंगे। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक और डॉ. बीआर अंबेडकर, गांधी जी में आस्था रखने वाले लोग कभी भी बीजेपी को वोट नहीं देंगे। मैं भिखारी नहीं हूं, मैं आजाद आदमी हूं, अगर कल तक मेरी सीटें क्लियर नहीं होती हैं, तो मेरे पास उम्मीदवार तैयार हैं, मैं फॉर्म दे दूंगा और उन्हें चुनाव लड़वा दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here