‘हिंदुत्व छोड़ने वाले अब…’, गुलाबराव पाटिल का उद्धव ठाकरे पर वार

शिवसेना नेता और मंत्री गुलाबराव पाटिल ने एक बार फिर शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपनी विचारधारा छोड़ दी है, उन्होंने अपनी पार्टी और अपने पिता के विचारों को त्याग दिया है, उन्हें अब किसी का मार्गदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है. पाटिल ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ने भाषण का शुरुआती वाक्य ही दबा दिया है, इसलिए अब उनका बाकी कहना बेकार है.

उन्होंने बाला साहेब के एआई भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भी पलटवार किया. कहा हिंदुत्व को त्यागने वाले लोग अब बाला साहेब के भाषणों का उपयोग यह दिखाने के लिए कर रहे हैं कि बालासाहेब ने उस समय क्या विचार व्यक्त किए थे. पार्टी की स्थापना कैसे हुई? और अब हम क्या कर रहे हैं? पाटिल ने उन्हें अब बालासाहेब के भाषण दिखाने की चुनौती दी भी है.

उत्तराधिकारी केवल संपत्ति के होते हैं

मंत्री ने आदित्य ठाकरे पर भी हमला बोला और कहा कि शिवसेना नेता भगवान हैं और वह भगवान सबके हैं. लेकिन वे उत्तराधिकारी केवल संपत्ति के होते हैं, उनके विचारों के नहीं. क्योंकि हम बाला साहेब के विचारों के उत्तराधिकारी हैं, हमने वह किया है जो आदित्य ठाकरे ने बालासाहेब के समय में नहीं किया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य ठाकरे ने अपने दादा की तस्वीर पोस्ट करके अपना नाम बनाने की कोशिश की है लेकिन हमने अपने दादा का नाम बरकरार रखा है.गुलाबराव पाटिल ने कहा, हम अपने दादाजी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं, यही हममें और उनके बीच का अंतर है.

स्कूली पाठ्यक्रम में हिंदी को अनिवार्य को लेकर भी सियासत तेज

महाराष्ट्र में इस समय स्कूली पाठ्यक्रम में हिंदी को अनिवार्य रूप से शामिल करने को लेकर माहौल काफी गरमा गया है.मनसे ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया है. गुलाबराव पाटिल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.पाटिल ने कहा है कि राज ठाकरे को ये बातें समझनी चाहिए, उसके बाद हम कोई फैसला लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here