महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सेलिब्रिटीज अलग-अलग राजनीतिक दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, कई कलाकारों के फैमिली मेंबर्स भी इस बार चुनावी मैदान में खड़े हैं। इसी बीच एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Desmukh) अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार कर रहे हैं।

लातूर में चुनाव प्रचार कर रहे थे रितेश देशमुख

रविवार को रितेश देशमुख अपने भाई धीरज के लिए प्रचार करने लातूर पहुंचे थे। धीरज देशमुख को कांग्रेस की ओर से लातूर से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने उनके खिलाफ रमेश कराड को मैदान में उतारा है।

अपने भाई के लिए वोट मांगते हुए रितेश देशमुख ने कहा,"भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है, जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है वहीं धर्म कर रहा है और जो लोग काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा, उन से कह दो कि वो पहले विकास की बात करें, हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे।रितेश देशमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"देश के शिक्षित यूथ के पास नौकरियां नहीं हैं और उन्हें नौकरियां देना सरकार की जिम्मेदारी है। हा, किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य नहीं मिल रहा है।"

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होना है।