ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना हुई, जिसमें एक यात्री ट्रेन से गिरने के कारण पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना उस समय हुई जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन मुंब्रा स्टेशन से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में भारी भीड़ थी और कई यात्री दरवाजों पर लटक कर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान असंतुलन के कारण 10 से 12 यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ।
कुछ लोगों का कहना है कि यह दुर्घटना मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में हुई। हालांकि, रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
अधिकारियों की तत्परता, जांच जारी
सेंट्रल रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, जिससे कुछ यात्री गिर गए। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और हादसे की जांच आरंभ कर दी गई है।
इस घटना के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं भी कुछ समय के लिए बाधित रहीं।