ये दाग छिपाने की कोशिश… अनिल देशमुख की किताब पर भाजपा का तंज

एनसीपी ‘शरद पवार’ के नेता और राज्य के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख ने जेल यात्रा पर किताब लिखी है. इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, हर हेडलाइन के पीछे एक कहानी छिपी होती है. मेरी राजनीतिक आत्मकथा में छिपी चौंकाने वाली सच्चाई और खुलासे जानिए. देश की राजनीति में हलचल मचाने वाली मेरी किताब का कवर पेज शेयर कर रहा हूं.

अनिल देशमुख की इस किताब का नाम है ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’. उनकी किताब पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि ये दाग छिपाने की कोशिश है. बीजेपी के नेता राम कदम ने कहा कि चुनाव आ गया है, इसलिए अपने दागी चेहरे को छिपाने के लिए साजिश के तहत ये किताब लाई जा रही है.

ये दागी चेहरा नहीं धुलेगा: राम कदम

राम कदम ने कहा, पूरे देश ने देखा कि गृह मंत्री रहते हुए कैसे 100 करोड़ की वसूली कराई जा रही थी. ये दागी चेहरा नहीं धुलेगा. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भी वसूली की गई. इनके पास चेहरा नहीं है. इसलिए दागी चेहरे को छिपाने के लिए ऐसे कृत्य कर रहे हैं.

वसूली के गृह मंत्री को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं

शिवसेना शिंदे गुट ने भी देशमुख पर हमला बोला है. कहा कि वसूली के गृह मंत्री को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. जिस व्यक्ति के गृह मंत्री रहते 100 करोड़ रुपये की वसूली की जा रही हो, ऐसे व्यक्ति को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर वसूली तक के आरोप हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here